बेघर बेसहारा लोगों का सहारा बने मनपा आयुक्त
मनपा के बेघर निवारा केंद्र में रहने वाले 75 नागरिको को लगाया जा रहा कोरोना का टीका
मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने बुजुर्ग बेघर लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र की करी शुरुआत
मनपा के डॉक्टरों ने बेघर निवारा केंद्र के संक्रमित हुए 58 लोगो का इलाज करके किया उन्हें ठीक
मनपा NGO के साथ मिलकर बेघर निवारा केंद्र में रहनेवाले लोगो को दे रही हैं बेहतर सुविधा
मनपा की विशेष मुहिम द्वारा बुजुर्ग और बीमारों को घर-घर जाकर लगाए जाएंगे टीका