कई राज्यो मे ब्लैक फंगस
दिल्ली = देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है इस दौरान ब्लैक फंगस के कारण केंद्र सरकार के लिये चिंता बन गया है। केंद्र ने ब्लैक फंगस के लिये सभी राज्यो के खत लिखकर इसे महामारी डिसीज घोषित करने को कहा है। इसमे राज्यो को ब्लैक फंगस के केस , इससे हुई मौतों, इलाज, दवाओं का हिसाब रखना होगा। तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना इसे पहले ही महामारी घोषित कर चुके है। यह ब्लैक फंगस के केस कई राज्यो मे सामने आ चुके है। ईसको देखते हुये केंद्र सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिये अभी से कड़े कदम उठाये जा रहे है। वही राज्य सरकारे भी इसे गंभीरता से ले रही है। ब्लैक फंगस के केस महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यो मे भी सामने आ रहे है।