Breaking News

10 मीटर तक हवा मे फैल सकते है कोरोना के एयरोसोल

10 मीटर तक हवा मे फैल सकते है कोरोना के एयरोसोल

दिल्ली = केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के डॉक्टर विजय राधवन के दफ्तर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक किसी व्यक्ती की छींक या खांसी  10 मीटर तक पहुंच जाती है। किसी भी संक्रमित व्यक्ति की छींक या खांसी  वायरस के फैलने का कारण है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजो की छींक या खांसी से भी वायरस फैल सकता है। इससे बचाव के लिये मास्क का उपयोग करे , लोगो से दुरी बना कर रखे। सरकार द्वारा इससे बचाव के लिए बताये गये दिशा निदेशो का पालन करे।


Most Popular News of this Week