हाई कोर्ट की फटकार
दिल्ली = देश मे मोबाईल फोन पर कोराना की कॉलर टयून पर हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। देश के कई राज्यो मे लोगो को देने के लिए वैक्सिन की कमी आ रही है वही कॉलर टयून द्वारा वैक्सिन लगाने की सलाह दि जा रही है। जस्टिस विपिन सिधंई और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने कहा कि फोन करने पर जब यह टयून सुनाई पड़ती है तो चिढ़ पैदा होती है जब वैक्सिन की कमी है और यह टयून चलाई जा रही है यह कब तक चलेगा। पीठ ने टीके की कमी पर सवाल उठाते हुये कहा की हमे नही मालुम यह कब तक चलेगा लोग वैक्सिन का इंतजार कर रहे है सरकार के पास वैक्सिन की कमी है और आप संदेश दे रहे है वैक्सिन लगवाईये।