मानसी बार की तरह कई अवैध बारों पर होगी तोड़क कार्रवाई : अजित मुठे
तहखाने में बार गर्ल को छुपाने वाले मानसी बार को जमींदोज किया मनपा ने
काशी मीरा डिवीजन के एसीपी विलास सानप ने मनपा से की थी बार पर कार्रवाई की मांग
एक हफ्ते पहले काशी मीरा पुलिस ने मानसी बार पर छापामार के गिरफ्तार किए थे 21 ग्राहक
बार में बने गुप्त तहखाने से मिली थी पाँच लड़कियाँ और दो किन्नर
उपायुक्त अजित मुठे की निगरानी में हुई तोड़क कार्रवाई