मुस्लिम दफनभूमी के लिए नगरसेविका साराह अकरम ने छेड़ी जंग
दफनभूमी को लेकर छिड़ा राजनेताओं में दंगल
शहर में बढ़ रही जनसंख्या के मुताबिक शहर में नहीं है दफनभूमी
पिछले 15 सालों से मुस्लिम वर्ग से उठ रही है दफनभूमी कि मांग
मनपा द्वारा दो जगह दफनभूमी की रिजर्व होने के बावजूद दफनभूमी के लिए नही मिल रही जगह
नगरसेविका साराह अकरम ने मनपा आयुक्त से पुरजोर तरीके से की दफनभूमी के लिए जगह देने की मांग