विशाल बाइक रैली से मेहता पहुंचे मतदाताओं के दिलो तक
विशाल बाइक रैली से मेहता पहुंचे मतदाताओं के दिलो तक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नरेंद्र मेहता ने निकाली बाइक रैली अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को मेहता ने बताया विकास का रोड मैप आम नागरिकों और जानकारों की माने तो एक लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे मेहता मेहता ने पाँच से साल के कार्यकाल में किए है कई विकास काम विरोधियों के लाख विरोध पर भारी पड़ रहा है मेहता का विकास