Breaking News

वसई-विरार में फर्जी दस्तावेजों से बना दी 55 इमारतें

वसई-विरार में फर्जी दस्तावेजों से बना दी 55 इमारतें

वसई-विरार : वसई-विरार में फर्जीवाड़े से सैकड़ों इमारतें बनाने वाले बिल्डरों पर मनपा ने कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद गिरफ्तार आरोपियों से कई मामलों के खुलासे होने की सम्भावना जताई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मिलावटी रबर स्टांप बनाकर 55 इमारतों के फर्जी सीसी व ओसी बनवाए हैं। मनपा ने सभी प्रभाग अधिकारियों की उनके क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज से इमारत बनाने वाले बिल्डरों की खोज शुरू कर दी है। मनपा उपायुक्त डॉ. किशोर गवस ने कहा कि जिन बिल्डरों ने इस फर्जीवाड़े से इमारतें बनाई हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस फर्जीवाड़े के सामने आने से वसई-विरार के बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि फरवरी 2023 में तत्कालीन सहायक आयुक्त गणेश पाटील ने विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि विरार पूर्व कोपरी गांव में रुद्रांश अपार्टमेंट नामक इमारत को बिल्डरों ने फर्जी दस्तावेज से बनाई है। पुलिस इसकी जांच कर रही थी।


Most Popular News of this Week