वसई - विरार हुई पानी - पानी

वसई - विरार हुई पानी - पानी

वसई : महाराष्ट्र में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है।पानी की बरसात इतनी तेज हो रही है की वसई विरार के कई इलाकों में भारी जल भराव देखने को मिल रहा है सड़के तालाब का रूप धारण कर चुकी है। इस जल भराव के कारण प्राइवेट ऑटो रिक्शा व अन्य वाहने बंद होने के कारण कुछ यात्री पैदल जाने को मजबूर है।इस मूसलाधार बारिश से विरार, नालासोपारा,वसई,के कई इलाकों में भारी जलभराव से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।आपको बतादें कि वसई विरार शहर महानगरपालिका विकास का नारा लगाती है और विकास की हकीकत आपलोगो के सामने दिखाई देता है।शुरुआती बारिश में हुए इस जलभराव ने मनपा के विकास की पूरी पोल खोल रही है।वही मनपा के नाले सफाई पर खर्च किये करोड़ो रूपये का सबूत दे रहा है वसई विरार का जलभराव।यहाँ की सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है और जलभराव होने के कारण आने जाने वाले नागरिक गिर रहे है और जख्मी भी हो रहे है।मनपा के विकास का सवाल भी वसई विरार के नागरिकों में बना हुआ है।नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क की तस्वीरे बया कर रही है कि जलजमाव के कारण सड़क के किनारे की दुनको में पानी भर गया है और पानी भरने की वजह से छोटे ब्यापारियों का धंदा चौपट हो गया है।


Most Popular News of this Week