Breaking News

अभी भी मौजूद है बजरंगी भाईजान की इंसानियत

अभी भी मौजूद है बजरंगी भाईजान की इंसानियत

आजमगढ़ : मेहनगर आजमगढ़ भारत जैसी पवित्र धरती पर आज भी नेक दिल इंसानो की कमी नहीं है उसी क्रम में थाना मेंहनगर के उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह ने बजरंगी भाईजान की स्टाइल में आज तक हम लोगों ने सिर्फ फिल्मों में कुछ कारनामे देखे हैं शनिवार के दिन थाना दिवस था उस दिन एक सीन सत्यता देखने को मिली जिसमें सुबह 7:00 बजे एक बच्ची मेंहनगर में कुछ लोगों को मिली वह लोग उस बच्ची को थाने पर लाकर छोड़ गए इसके बाद दबंग जनता संपादक को सूचित किया गया वह आए उसके बाद बच्ची की खोज बिन दबंग जनता संपादक उमेश पांडे और उनके साथ में दरोगा अभिषेक सिंह जो 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक उस बच्ची के मां-बाप को गांव-गांव खोजते रहें लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी जब कोई पता नही मिल पाया तब पांडे जी ने यह सोचा कि गांव गांव के प्रधानों को फोन किया जाए बच्ची का पता लगाया जाए इसके बाद पांडे जी ने अपने एक मित्र को बसिला में फोन किया उन्होंने बताया कि एक बच्ची बसिंला से गुम हुई है किसकी बच्ची है यह जानकारी लेकर के उमेश पांडे और दरोगा अभिषेक सिंह और उनके साथ में 3 सिपाही जब बसिला गांव में गये तो पूरा गांव जमा हुआ था ।


Most Popular News of this Week