Breaking News

आजमगढ़:भीषण गर्मी की चपेट में पूरा क्षेत्र दो लोगों की मौत

आजमगढ़:भीषण गर्मी की चपेट में पूरा क्षेत्र दो लोगों की मौत

सगड़ी/आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में हीटवेव गर्मी से सोमवार की शाम दो कि बैठे-बैठे हुई मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा गया, पुलिस ने इन दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बा के बिलरियागंज मार्ग पर सोमवार की शाम 5:30 बजे मुबारकपुर थानांतर्गत ओझौली निवासी आइसक्रीम विक्रेता अरविंद पुत्र सुखई उम्र 42 साल घर से आइसक्रीम लेकर जीयनपुर के लिए निकला था, जो बिलरियागंज मार्ग पर आइसक्रीम लेकर जा रहा था, वही खालिसपुर गांव से पहले एक दुकान पर सड़क के किनारे पेट्रोल पम्प के पास बैठकर आराम करने लगा, और बैठे-बैठे गिर पड़ा मौके पर ही मौत हो गई l स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, वही परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पत्नी नीलम का रो रो कर बुरा हाल रहा वही मृतक अरविंद के पास 2 पुत्र एक पुत्री हैं जिनमें बड़ी पुत्री रागिनी और अनुराग व दिव्यांग अनमोल है।वही 1 घंटे बाद जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम हरसिंग पुर निवासी कस्बा के आजमगढ़ झिनकू पुत्र कलपु 48वर्ष जीयनपुर में आज़मगढ़ रोड पर कपड़े की दूकान पर सेल्समैन का काम करता था, कुछ देर पूर्व चाय पी कर कुर्सी पर बैठा रहा, और बैठे-बैठे कुर्सी से गिर गया, और मौके पर ही मौत हो गई, मृतक जिनको चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था मृतक के पास पत्नी व पुत्र नहीं है मृतक जीयनपुर कस्बे में कपड़े की ही दुकान पर रहता था सूचना पर जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौके पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जीयनपुर कस्बा में सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए, और हीटवेव गर्मी से मौत की आपस में चर्चा परिचर्चा करते रहे।


Most Popular News of this Week