गौवध करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तर
मेहनगर आज़मगढ़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सदिग्ध व्यक्ति, सदिंग्ध वाहन तलाश वाछित में मालूम हुआ कि पूर्व से क्षेत्र में उ0नि0 राम अवध यादव को सोनू यादव के साथ अपराध व अपराधियो के बारे में अक्षैबर पुलिया से पास आपस में बात चीत कर रहे थे कि उसी समय मुखवीर खास आकर बताया कि साहब कुछ व्यक्ति ग्राम कतरा विषहम के बगीचा में गोवंशी पशुओ का बध करके गौमांश की बिक्री कर रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास कर के हमराह कर्मचारी गण को मकसद बताकर साथ लेकर असनाय रास्ते से गवाहान फरहान करने का प्रयास करते हुए मुखवीर द्वारा बताये गये स्थान की ओर (कतार विषहम) प्रस्थान कर बगीचा के पास मुखवीर इसारा करके चला गया कि और पुलिस वाले एक बारगी बगीचा को घेर कर टार्च की रोशनी में दबिश दिया गया तो एक बारगी गोमांश के पास से भागने लगे कि तब तक पुलिस वाले घेर कर तीन व्यक्ति को पकड लिया गया तथा 2 महिला व 4 पुरुष व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहे। पकडे गये व्यक्तियों की जमा तलाशी लेते हुए नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम सोहराब S/O एकलाख शेख निवासी कतरा विषहम थाना मेहनगर उम्र करीब 58 वर्ष तथा दुसरे ने अपना नाम जाहिद S/O सोहराब निवासी कतरा विषहम थाना मेहनगर उम्र 20 वर्ष तथा तीसरे ने अपना नाम सलमान S/O एखलाख R/O कतरा विषहम Ps मेहनगर आजमगढ उम्र 16 वर्ष बताया तथा भागे हुए व्यक्तियों के बारे में पूछने पर क्रमशः 1. सद्दाम S/O जुलफेकार (2) जुल्फेकार S/O फैजान (3) सुहेल अहमद पुत्र गफ्फार (4) कलीम S/O सोहराब (5) सायरा पुत्री जुलफेकार (6) मिस्बा D/O जुल्फेकार निवासीगण कतरा विषहम थाना मेहनगर आजमगढ बताये। कि पकडे गये व्यक्तियो को लेकर घटना स्थल पर पहुचा तो देखा कि बगीचे में एक गोवंशी पशु का बध करके पैर को काट दिये थे तथा खाल उधेड कर गर्दन को कटा गया था उसी में से काट कर तराजू से बेच रहे थे मौके पर गोमांश करीब 4 कुन्तल एक अदद तराजू वाट 2 अदद एक अदद लकडी का ठीहा 2 तसला 2 अदद चापड 4 अदद चाकू एक अदद फावडा, 2 अदद रस्सी बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 115/23 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 व 4/25 आयुद्ध अधि0 उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी की विवरण - श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य मय हमराह आरक्षी हितेन्द्र कुमार व आरक्षी छोटे लाल आर्य म0का0 तनु सिंह व उ.नि. रामअवध यादव का0 सोनू यादव के मुखबिर खास की सूचना पर अभि0गण सोहराब S/O एकलाख शेख, 2.जाहिद S/O सोहराब निवासी कतरा विषहम थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ व अपचारी किशोर सलमान S/O एखलाख R/O कतरा विषहम Ps मेहनगर आजमगढ को दिनांक 24.03.2023 को समय 23.00 बजे रात में हिरासत पुलिस में लिया तथा मौके से अभियुक्त 1. सद्दाम S/O जुलफेकार (2) जुल्फेकार S/O फैजान (3) सुहेल अहमद पुत्र गफ्फार (4) कलीम S/O सोहराब (5) सायरा पुत्री जुलफेकार (6) मिस्बा D/O जुल्फेकार निवासीगण कतरा विषहम थाना मेहनगर आजमगढ अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त सम्बन्ध में मु.अ.सं. 115/23 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 व 4/25 आयुद्ध अधि0 उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित थी कि उ.नि. शिवकुमार यादव मय हमराह का0 विजेन्द्र धूसिया, का0 छोटेलाल आर्य, म0आ0 दीक्षा मिश्रा के मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता 1.सायरा पुत्री जुलफेकार 2.मिस्बा D/O जुल्फेकार निवासीगण कतरा विषहम थाना मेहनगर आजमगढ को आज दिनांक 25.03.2023 को समय 12.10 बजे अभियुक्तगण के घर ग्राम कतरा विषहम से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान– कतरा बगीचा बहद ग्राम कतरा विषहम दिनांक 24.03.23 समय 23.00 बजे रात व दिनांक 25.03.23 समय 12.10 बजे अभियुक्तागण के घऱ बहद ग्राम कतरा से पूछताछ का विवरण- जुर्म स्वीकार किये।
पंजीकृत अभियोग- मु.अ.सं. 115/23 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 व 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़