ठेकेदार एवं ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से घटिया मटेरियल से हो रहा है सर्वजनिक सौचालय का निर्माण
ठेकेदार एवं ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से घटिया मटेरियल से हो रहा है सर्वजनिक सौचालय का निर्माण
गहुनी मेहनगर आजमगढ़ जो कि सर्वजनिक सौचालय प्रधान निधि से बनाई जा रही है यह शौचालय कई वर्षों से बन रहा है जो कि काफी समय से काम रुका था जिसको वापस शुरू किया गया है उसका मटेरियल घटिया किस्म का है जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है इस भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं ठेकेदार एवं ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हैं बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि जहां पर ब्लॉक है वहां का गांव आज भी सरकारी किसी भी योजना से वंचित है जैसे कि पंचायत भवन का निर्माण जो हुआ था वह 10 साल में ही धराशाई हो गया आज उस गांव में कोई भी पंचायत भवन नहीं है इसकी कंप्लेन डीएम सीडीओ एसडीएम ब्लाक हर जगह किया गया पर कोई सुनवाई नहीं होती है क्योंकि भ्रष्टाचार में सभी के सभी छोटे कर्मचारी हो या बड़े अधिकारियों सब के सब लिप्त हैऔर कार्रवाई शून्य के बराबर है मैं शासन से निवेदन करूंगा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उस गांव को न्याय दिलाया जाए और वहां पर पंचायत भवन का पुनर्निर्माण हो सके जिससे कि गांव वालों को सुविधा मिल सके अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जो भी अधिकारी कर्मचारी इस भ्रष्टाचार में लिप्त हो उस के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें