Breaking News

बिधवा की भूमि पर दबंगो का कब्जा नही मिला न्याय

बिधवा की भूमि पर दबंगो का कब्जा नही मिला न्याय

बिधवा की भूमि पर दबंगो का कब्जा नही मिला न्याय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ख़ंजहापुर गांव निवासिनी बिधवा जयदेवी पत्नी स्व रमेश ने फूलपुर एसडीएम ज्ञानचन्द गुप्ता को लिखित शिकायत दर्ज कर गांव के दबंगो द्वारा अवैध रूप से किये गए जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की लगाई गुहार उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्र में पीड़िता ने बताया कि भूमि का कब्जा मुक्त कराने के लिये जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। वह फूलपुर कोतवाली सहित संबंधित अधिकारियों से पिछले चार महीने से लगातार मुलाकात कर न्याय की गुहार लगा रही है। लेकिन गरीब और असहाय महिला की कही भी सुनवायी नही हो रही है। पीड़िता ने बताया कि गांव के ही रामनयन पुत्र हुबराज, कृष्ण मुरारी पुत्र रामनयन ने चकरोड और नाली को तोड़ते हुए उससे सटी मेरी ज़मीन पर कब्जा कर लिये है।

    इस बाबत तत्कालीन तहसीलदार पवन कुमार सिंह के द्वारा कब्जा भी दिलवाया गया था लेकिन दबंगो ने बापस कब्जा कर लिये है अधिकारियों के तरफ से मुझे कोई न्याय नही मिल रहा है क्यु की अधिकारी कर्मचारी भरस्टाचार की मलाई खाने में ब्यस्त है


Most Popular News of this Week