Breaking News

निर्भीक होकर मतदान करें ,सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी हमारी

निर्भीक होकर मतदान करें ,सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी हमारी

मेंहनगर आजमगढ़ स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम मेंहनगर संत रंजन के नेतृत्व में  मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता 11 मई को अपने घर से बाहर निकलें। लोग अपने मतदान केंद्र पर जाकर शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि इस बीच उन्हें कोई मत देने से मना करे अथवा डराए धमकाए। तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपके सुरक्षा की गारंटी हम देत हैं।यह बातें बुधवार को उपजिलाधिकारी संत रंजन ने मेंहनगर थाना,तरवा थाना,मेहनाजपुर  के साथ मार्च पास्ट के दौरान कहीं। एसडीएम ने कहा कि नगर व क्षेत्र में सुरक्षा बलों की कोई कमी नहीं है। जो भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह चुनाव में बाधा डालने या फिर मतदाताओं को डराने व धमकाने का प्रयास करेगा। प्रशासन उसके साथ सख्ती से पेश आएगा। सभी मतदाता 11मई को अपने सभी आवश्यक कार्य छोड़ कर सबसे पहले अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उसके बाद कोई दूसरा काम करें।इस दौरान थानाध्यक्ष मेंहनगर विनय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष तरवा बसन्त लाल यादव सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे। विनय कुमार सिंह ने कहा कि यदि आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति अथवा समूह है जो ऐसा कोई पंफलेट अथवा वक्तव्य देता है। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा सके। आप लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रशासन पूरी तरह आपके साथ है। आप निर्भीक होकर 11मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस व पीएसी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से मिलजुल कर चुनाव से संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें मतदान के दिन निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया


Most Popular News of this Week