मेंहनगर थाना क्षेत्र में हुआ पुलिस मुड़भेड़ में अपराधी को लगी गोली बाइक व असलहा बरामद

मेंहनगर थाना क्षेत्र में हुआ पुलिस मुड़भेड़ में अपराधी को लगी गोली बाइक व असलहा बरामद

मेहनगर आजमगढ़। जिले में ग्राम प्रधानों से रंगदारी टैक्स की मांग करने वाला मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर शुक्रवार की सुबह मेंहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से गिरफ्तार किए गए अपराधी की बाइक व असलहा बरामद कर लिया है। घायल बदमाश  गोरखपुर जनपद का निवासी बताया गया है। इसके अपराधिक रिकार्ड को खंगालने में पुलिस जुट गई है।

बताते हैं कि जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र में कई ग्राम प्रधानों को अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन पर धमकाते हुए उनसे रंगदारी टैक्स की मांग की जा रही थी। पीड़ित ग्राम प्रधानों की शिकायत पर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मेंहनगर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मुख्तार अंसारी की रूह में शामिल बदमाश के आने की सूचना पुलिस को मिल गई। पुलिस द्वारा क्षेत्र की नाकेबंदी करते हुए उक्त बदमाश की सुरागरशी में पुलिस जुट गई। क्षेत्र के हटवा ग्राम के पास पुलिस एवं बाइक सवार बदमाश का सामना हो गया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जिसे काबू में कर लिया गया। घायल बदमाश की पहचान झीनक उर्फ सत्यनारायण यादव के रूप में की गई। वह गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना अंतर्गत मिश्रौली गांव का निवासी बताया गया है। इलाज के लिए उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश के अपराधिक रिकार्ड निम्नलिखित हैं 

 1. मु0अ0सं0-741 / 19 धारा 395 भा0द0वि0 थाना 2, मु0अ0सं0-746 / 19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर। 

3, मु0अ0सं0-442 / 19 धारा 395 भाएद0वि0 थाना चांदा, जनपद सुलतानपुर । 4. मु0अ0स0-263 / 19 धारा 384 भा0द0वि0 थाना चांदा, जनपद सुलतानपुर । 5. मु0अ0सं0-474 / 19 धारा 307 / 34 6,भा04द0वि0 थाना धांदा, जनपद सुलतानपुर । 8. मु0अ0सं0-478 / 19 धारा 307 भा0०द0वि0 थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर । 7. मु0अ0सं0-480 / 19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर  8,मु0आ0स0-157 / 19 धारा 302/504/506 भा0द0वि० व 7 सौएलए एक्ट थाना फूसपुर, जनपद आजमगढ़।  9,मु0अ0सं0-138 / 19 धारा 384 भा0द0वि0 थाना रेवती, जनपद बलिया।  10,मु0अ0सं0-251 । 19 धारा 307 भाएद0वि0 व 7 सौएलए एक्ट धाना बैरहया, जनपद बलिया।  11,मु0अ0स0-252 / 19 धारा 41/411 आ्द०वि» थाना बैरइया, जनपद बलिया। 

12, मु0अ0स0-487 / 07 धारा 307 भा0द0वि0 थाना रॉनापुर जनपद आजमगढ़। 13. मु0अ0सं0-698/07 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रौनापुर जनपद आजमगढ़। है 14,मु0अ0स0-309/08 धारा 302/201  थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर।  15,मु0अ0सं0-454 / 08 धारा 302 / 394 / 201 / 411 भा0द0वि0 थाना बड़हल्रगंज, जनपद गोरखपुर।  16,मु0अ0सं0-455 / 08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट्र थाना बहहमगज, जनपद गोरखपुर


Most Popular News of this Week