आजमगढ़ में खूंखार अपराधी बुढ़वा सहित दो गिरफ्तार,भारी मात्रा में पिस्टल, कारतूस, मोबाइल बरामद,

आजमगढ़ में खूंखार अपराधी बुढ़वा सहित दो गिरफ्तार,भारी मात्रा में पिस्टल, कारतूस, मोबाइल बरामद,

रिपोर्ट, उमेश पांडेय

 आजमगढ़। आतंकवाद निरोधक दस्ता लखनऊ व कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने शहर के जजी ग्राउण्ड मैदान के पास घेराबन्दी करके दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इन अभियुक्तों के पास से 10 अवैध पिस्टल, 32 बोर, 20 मैगजीन, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 मोबाइल फोन बरामद किया । पकड़े गए अभियुक्तों में रामशबद यादव उर्फ मन्त्री उर्फ बुढ़वा पुत्र हरदेव यादव निवासी रसीदाबाद थाना जीयनपुर व संजय यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहरा कारूपार पोस्ट लोहरा थाना मुबारकपुर पुर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकवाद निरोधक दस्ता व प्र0नि0 शहर कोतवाली राजकुमार सिंह को कइ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद के रहने वाले कुछ व्यक्ति गैर प्रान्त से अवैध शस्त्र लाकर आजमगढ़ व इसके आस – पास के जनपदो में खरीद-फरोख्त में संलिप्त है, उक्त सूचना को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक किया तो ज्ञात हुआ कि ग्राम रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़ निवासी रामशबद यादव पुत्र हरदेव यादव व उसका पुत्र कमलेश यादव तथा संजय यादव पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहड़ा कारूपार थाना मुबारकपुर अवैध शस्त्रों को गैर जनपद से लाकर इसके खरीद-फरोख्त में सम्मिलित हैं। इसके बाद मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई कि राम शब्द यादव अवैध शस्त्र लेने हेतु गैर प्रांत गया हुआ है, जो बस से आजमगढ़ आ रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर शहर के जजी ग्राउण्ड मैदान के पास घेराबन्दी करके अभियुक्तो का इन्ताजार करने लगे, कुछ देर बाद 02 व्यक्ति काला बैग लिये हुए पहले से खडी मारुति आल्टो कार में बैग रखते हुए बैठने वाले ही थे कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार मे बैठे 01 अभियुक्त व कार मे बैठने का प्रयास कर रहे अभियुक्तो में से 01 को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर 01 सहयोगी फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।


Most Popular News of this Week