प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में तैनात जवान के घर लाखों की चोरी
प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में तैनात जवान के घर लाखों की चोरी
रिपोर्ट, उमेश पांडेय
(अतरौलिया) आजमगढ़ । प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान के घर लाखों रुपए की चोरी हुई है, चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही साथ डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया, जानकारी के मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी शेषनाथ सिंह पुत्र राम मूरत सिंह जो महिंद्रा ट्रैक्टर में नौकरी करते थे तथा अवकाश के बाद कुछ साल से पैरालाइसिस से पीड़ित थे। इनके दो बच्चे संजय कुमार सिंह एसएसबी गोरखपुर में तैनात है एवं छोटे लड़के अजय कुमार सिंह बीएसएफ में नियुक्त होकर प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में तैनात है। शेषनाथ सिंह अपनी पत्नी सहित मौके पर गोरखपुर में अपने लड़के के यहां इलाज करवा रहे हैं । बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया एवं भूतल पर स्थित चार कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने सहित अन्य सामानों को चुरा ले गए। इस दौरान मकान में कोई नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही निरीक्षक रफी आलम, उप निरीक्षक उमेश चंद यादव समेत जिले से डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के लोग पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए। फॉरेंसिक टीम द्वारा भवन एवं टूटी हुई अलमारी के तारों तरफ फिंगरप्रिंट कराई तथा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी निरीक्षण कराया गया, हालांकि इससे पुलिस को कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुआ। घटना की स्थिति देखने से पता चल रहा था कि चोर बड़े ही इत्मीनान से काफी समय से घर में चोरी सहित 4 कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर 4 बड़े बक्से, सात छोटे बक्से, दो अलमारी का ताला एवं चार सूटकेस का ताला तोड़े ।इस दौरान कई तालों को आरी से कांटा भी गया था ।घटना की सूचना पाकर गोरखपुर एसएसबी में तैनात संजय कुमार सिंह जब सुबह घर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि मेरे चाचा के लड़के अजीत सिंह ने पूरी घटना की मुझे जानकारी दी। चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश किए थे लेकिन निकलते वक्त खिड़की के दरवाजे को खोलकर बाहर निकल गए। पीड़ित ने बताया कि मेरे घर के चार कमरों के दरवाजों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 15 से16 लाख रुपए के गहने उठा ले गए। इस चोरी के पहले चोरों द्वारा गांव के ही पीआरडी जवान मंगला सिंह के घर में छत के रास्ते से ही घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया, हालांकि घर में 3 कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे ऐसी स्थिति में चोरों द्वारा बाहर से उक्त कमरों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे जबकि एक कमरे में चोरो को कुछ प्राप्त नहीं हो सका, इसीलिए यहां से निकल कर चोरो ने दूसरे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिए। थाना क्षेत्र में बराबर हो रही चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। जबकि अभी तक अज्ञात चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस चोरी की घटनाओं का लगातार खुलासा करने की कोशिश कर रही है लेकिन तब तक अज्ञात चोर पुलिस को खुली चुनौती दे दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने पुलिस के घर को ही निशाना बना डाला, और पुलिस प्रशासन को एक बार फिर चुनौती दे दी