आजमगढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
विदाई के बाद दुल्हन आरोपित भाई संग हो जाती थी फरार
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने धोखे से शादी करा कर दूल्हे से ठगी करने वाले दो लोगों को सोमवार को पकवा इनार से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। राधा पुत्री पंचम सिंह ग्राम औन्हड मंडल थाना जिला मैनपुरी ने जीयनपुर कोतवाली में 5 मार्च 2023 को तहरीर देकर कहा कि मेरे भाई राजेश की झांसा देकर साजिश के तहत पूजा यादव निवासी पिढवल थाना घोसी जनपद मऊ से 3 लोगों ने मंदिर में शादी कराया। हम लोगों ने रस्मो रिवाज के मुताबिक लड़की को जेवर और सत्तर हजार रुपए दिए।शनिवार चार मार्च को शादी के बाद रविवार को दुल्हन पूजा को विदा करा कर हम लोग आजमगढ़ लौट रहे थे। जीयनपुर डाक बंगले के पास दुल्हन के भाई अज्ञात ने बहाने से पूजा को अपने पास बुलाया और लेकर फरार हो गया। राधा की तहरीर पर जीयनपुर थाने में मनोज कुमार पुत्र शिवमणि निवासी ग्राम खिलवा थाना मेंहनगर, दुल्हन पूजा यादव पुत्री अज्ञात निवासी पिढ़वल थाना घोसी मऊ, पूजा यादव का भाई और पूजा यादव की बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी विवेचना राजेंद्र प्रसाद पटेल को दी गई। विवेचना में मुंसफ पुत्र कैलाश राम निवासी बांसगांव थाना तरवा जनपद आजमगढ़ का भी नाम इस साजिश में प्रकाश में आया। सोमवार को इस घटना में आरोपित मनोज कुमार और मुंसफ को प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय, उपनिरीक्षक शंकर यादव और कांस्टेबल नीलेश प्रताप सिंह ने चुनहवां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल और पच्चीस हजार नगद बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपित दुल्हन और उसकी बुआ को भी गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी की गई है।