गहुनी गाँव मे सरकारी पैसे का दुरुपयोग 2009 में कराया गया था मिनी सचिवालय का निर्माण
गहुनी गाँव मे सरकारी पैसे का दुरुपयोग 2009 में कराया गया था मिनी सचिवालय का निर्माण
मेहनगर तहसील के गहुनी गाँव मे मिनी सचिवाल जर्जर हुआ बताया जारहा है कि यह मिनी सचिवालय 2009 में बनाया गया था जो सात साल में ही जर्जर की स्थिति में देखा जा रहा है किस प्रकार से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया गाँव मे कितने लोगों को अभी तक सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया जिसमें आवास ,शौचालय, व अन्य योजना है जिसकी शिकायत ग्राम गहुनी के उमेश पांडे ने डीएम, सीडीओ, एसडीएम, ब्लाक वीडियो, के यहां की गई पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई सबसे बड़ी दुख की बात तो यह है कि जिस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ शिकायत हम उच्च अधिकारी के पास करते हैं वह उच्च अधिकारी उस विषय की जांच उसी भ्रष्ट अधिकारी को देता है। क्या कोई भ्रष्ट अधिकारी अपने खिलाफ रिपोर्ट लगाएगा यह सोचने की विषय है अतः मैं शासन प्रशासन से निवेदन करूंगा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि गांव को न्याय मिल सके और भ्रष्टाचारियों को उनको सही जगह पर पहुंचाया जा सके