आजमगढ़ में तीन अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

आजमगढ़ में तीन अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित


आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अपराधियों पर लगाम लगाने का कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण जनपद में अपराध काफी कम हो गया है, अपराधियों पर अंकुश लगाने की कड़ी में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी, बिक्री व निर्माण करने वाले तीन अपराधियों पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है, इसके अलावा अभियुक्त वकार पुत्र गयासुद्दीन निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर जो वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या जैसे जघन्य अपराध कर रहा है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (डी-119/2023) किया गया है। यह गैंग आपराधिक गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसके अलावा जिन तीन अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है उनमें अवैध शराब तस्करी, निर्माण, बिक्री करने वाले शातिर अपराधी छोटू सिंह उर्फ शिवम पुत्र अरुण सिंह निवासी कोठिहार थाना बिलरियागंज, 2- अवैध शराब निर्माण व तस्करी करने वाले शातिर अपराधी राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया निवासी बरोही फत्तेहपुर थाना बिलरियागंज की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित हुआ है, इसके अलावा 3- अवैध शराब निर्माण व तस्करी करने वाले शातिर अपराधी प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित हुआ है।

बता दें कि अभियुक्त प्रदीप यादव थाना बिलरियागंज  गोरखपुर व मऊ में अवैध शराब तस्करी, अवैध शराब निर्माण, गैर इरादतन हत्या, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 33 अभियोगो में वांछित शातिर व जघन्य अपराधी है।


Most Popular News of this Week