भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला को बदमाशों ने घायल कर लुटे गहने

भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला को बदमाशों ने घायल कर लुटे गहने

आजमगढ़ । शुक्रवार की शाम को पवई थाने के खंडौरा गांव के पास बदमाशों ने बाइक सवार बेटे को गोली मारकर घायल करने के साथ ही उसकी मां के आभूषण लूट लिए, विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे के मुठिया से प्रहार कर मां का सिर फोड़ दिया, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा, महिला अपने भाई को राखी बांधकर बेटे के साथ घर लौट रही थी, घायलों में लिटिल मिश्रा पुत्र दीनानाथ और उसकी मां उर्मिला देवी है, यह दोनों पवई थाने के कलाफतपुर गांव के निवासी हैं, महिला शुक्रवार को अपने बेटे लिटिल के साथ भाई को राखी बांधने गई थी, शाम को मां-बेटे एक बाइक से घर लौट रहे थे, जैसे ही पवई थाने के खंडौरा गांव के पास पहुंचे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए, मां-बेटे को रुकने का इशारा किए, बाइक न रोकने पर बदमाशों ने फायर कर दिया। लिटिल मिश्रा के हाथ में गोली लगने से वह बाइक लेकर गिर गया, इसके बाद बदमाश उर्मिला के कान की बाली, गले से चैन, अंगूठी, लिटिल का मोबाइल आदि लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उर्मिला के सिर पर तमंचे की मुठिया से मारकर घायल कर फरार हो गए ।


Most Popular News of this Week