स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में हाई अलर्ट, जांच में जुटी पुलिस
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में हाई अलर्ट, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में आईअलर्ट जारी कर दिया गया है। मुबारकपुर से आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क हो गया है और एसपी के निर्देश पर छानबीन की कवायद शुरू कर दी गई है। बैरिकेडिंग के लिए चिह्नित 42 स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग का एसपी ने निर्देश दिया है। इसके साथ ही किरायेदारों व बाहर से आने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एटीएस द्वारा एक बार फिर आतंक का तार जिले से जोड़ दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में 42 चिन्हित स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था है। इन बैरियरों पर आकस्मिक चेकिंग का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां क्यों आया है, यह पता किया जा रहा है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों का इतिहास भी पुलिस पता लगायेगी। संबंधित का कोई आपराधिक रिकार्ड तो नहीं है। इसके साथ ही किरायेदारों के सत्यापन को लेकर वृहद अभियान चलाया जा रहा है। रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे ड्रेस में पुलिस वालों की तैनाती की गई है। एलआईयू को एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के अलावा सभी प्रमुख बाजारों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस कोऑर्डिनेशन के तहत इंटेलिजेंस एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित कर रही है। जो भी इनपुट्स है उसको आपस में शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मॉनिटरिंग के लिए आईटी सेल को भी सक्रिय किया गया है और पब्लिक डोमेन में भी जो शिकायत मिल रही है। उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।