हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, कई घर क्षतिग्रस्त
हिमाचल। एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत टूट पड़ी है. खबर यह हैं कि चंबा में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है,. घटना के बाद स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये हैं. साथ ही स्थानीय प्रशासन को घटना के बारे में सूचना दी गई और स्थानीय प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए कई मशीनें लगाई हैं। जानकारी के अनुसार उपमंडल सलूणी की कंधवारा पंचायत और पिछला डियूर के गुलेल गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। भडोग गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस हादसे में कमरे में सो रहे 15 साल के विजय कुमार पुत्र ब्यास देव की मौत हो गई। डांड मुहाल के भड़ोग गांव में दस गाड़ियां बाढ़ की चपेट में आ गईं। डांड बाजार में दो कारें, दो पिकअप और छह बाइक्स पानी में बह गई। दूसरी और कंधवारा में सड़क सहित पुल भी बह गया है और लोगों के खेतों में पानी व मलबा भर गया है। डियूर के गुलेल गांव में लोगों के घरों में पानी व मलबा घुस गया है। इसके अलावा सलूणी के चकाेली में नाले में आई बाढ़ से नुकसान हुआ है।
हिमाचल राज्य आपातकालीन केंद्र का कहना हैं कि चंबा जिले के खंडवारा ग्राम पंचायत में बीती रात बादल फटने की घटना सामने आई है. इस कारण लोगो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं साथ ही एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के कारण यहां 5-6 घरों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा दिया गया है।