Breaking News

युवाओं में छाया वेलेनटाइन-डे का खुमार

युवाओं में छाया वेलेनटाइन-डे का खुमार

वैलेंटाइन डे पर पालघर में खिला पुणे का गुलाब, 1 दिन में लाखों रुपये का कारोबार

युवाओं ने वैलेंटाइन डे की कई दिनों पहले से जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी थी। युवाओं ने अपने जज्बातों को जुबां देने के लिए गुलाब के फूलों से इजहार किया। ऐसे में प्यार मोहब्बत के इस महीने यानी वेलेंटाइन डे को देखते हुए पालघर में पुणे के गुलाब फूल की भारी मांग रही। फूल के बाजार गुलाब की खुश्बू से महकते हुए नजर आए। युवाओं के साथ नवविवाहित दंपत्ति भी वैलेंटाइन वीक को लेकर खासे उत्साहित दिखे।इस दौरान युवाओं ने परिजनों और दोस्तों को भी गुलाब का फूल देकर रिश्ते की महक का एहसास कराया।गुलाब के फूलों को नाशिक और पुणे सहित अन्य जगहों से फूल विक्रेताओं ने मंगवाए थे।

दुगने रेट में बिके बुके

पालघर के कई शहरी इलाकों में बुके का रेट भी सोमवार को बढ़ कर दोगुना हो गया। 10 गुलाब के बुके का रेट आम दिनों में 250 रुपये तक रहता है। वैलेंटाइन डे पर यह 500 रुपये तक मे बिका। इस बार 250 से से लेकर एक हजार तक के बुके मार्केट में बिक रहे थे। दुकानदारों ने बताया कि अगर कोई पहले से आर्डर किया है, तो हम और भी महंगे बुके उन्हें उपलब्ध करवा रहे थे। 

वैलेंटाइन डे पर गुलाब के फूलों की अच्छी खासी मांग थी। नाशिक और पुणे से स्पेशल फूलों का ऑर्डर देकर मंगाए गये थे।

त्रिलोकी पाठक फूल विक्रेता पालघर



Most Popular News of this Week