
नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर बेटियों को मिला शानदार बर्थडे गिप्ट
नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर बेटियों को मिला शानदार बर्थडे गिप्ट
छात्राओं को मिली साइकिल की सौगात
पालघर । नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर 15 छात्राओं को शानदार बर्थडे गिप्ट मिला है। इन छात्राओं को शिंदे के जन्मदिन पर शिवसेना के पालघर विधानसभा क्षेत्र प्रमुख वैभव संखे की ओर से साइकिल की सौगात दी गई। साइकिल मिलने से अब इन छात्राओं को बरसात,गर्मी और धूम में करीब 10 किमी पैदल चलने से छुटकारा मिलेगा। छात्राएं भोपोली स्थित श्रीमती के जे जोगाणी स्कूल में 10 किमी पैदल चल कर आना पड़ता था। इस अवसर पर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीमीटर, थर्मल गन, वाटर फिल्टर, गैस स्टोव आदि सामग्री भी वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शिवसेना के नेता वैभव संखे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा ली और राष्ट्रपति अब्दुल कलाम देश के आदर्श बने। हमें उनके नक्शेकदम पर चलना चाहिए और एक आदर्श बनाना चाहिए। संखे ने छात्राओं को आश्वशन दिया कि आप सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए शिवसेना सदैव आपके पीछे खड़ी है आप बेझिझक आगे बढ़े। जिला परिषद की अध्यक्षा वैदेही वाढन,जिला प्रमुख वसंत चव्हाण,पालघर विधानसभा क्षेत्र प्रमुख वैभव संखे, शिवसेना की जिला महिला संघटक वैष्णवी राहणे,तालुका प्रमुख विकास मोरे,उपतालुका प्रमुख संजय आगीवले, महेंद्र पाटील उपसरपंच हेमंत संखे,राजू पाटील,मुख्याध्यापक आदि उपस्थित रहे।