Breaking News

पालघर के प्राथमिक स्कूलों में फिर गूंजेगी बच्चों की किलकारी

पालघर के प्राथमिक स्कूलों में फिर गूंजेगी बच्चों की किलकारी

जिलाधिकारी ने स्कूलों को 1 फरवरी से खोलने के दिये आदेश

2000 से ज्यादा स्कूल खुलेंगे, ढाई लाख से ज्यादा विद्यार्थियों होगी स्कूलों में वापसी


पालघर। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए सरकारों ने अपने स्तर पर स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पालघर के जिलाधिकारी डॉक्टर माणिक गुरसल ने जिले में दो चरणों में कक्षा 1 से 4 वीं और कक्षा 5 से 7 वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें सभी माध्यम के स्कूल शामिल है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक पालघर जिले में पहली से चौथी तक के स्कूल 7 फरवरी से व पांचवी से सातवी तक के स्कूल 1 फरवरी से पुनः खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा। बच्चे स्वेच्छा से स्कूल आ सकेंगे।

ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी खुला रहेगा। जो विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखना चाहेगा उसके लिए उसे ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति रहेगी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूलों का संचालन होगा।

स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं होंगे विद्यार्थी

स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं होगी न ही किसी प्रकार का दबाव बनाया जाएगा। पूरी व्यवस्था माता पिता की सहमति पर ही निर्भर होगी। स्कूलों के अंदर अध्यापकों व स्कूल संचालक को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा।

ढाई लाख छात्रों को होगा फायदा

पालघर में 1 से 4 वी तक 1738 स्कूल है। जिनमे 2 लाख 2 हजार 205 छात्र पढ़ते है। यह अब 7 फरवरी स्कूल आ सकते है। इसी तरह 5 से 7 वी तक पालघर में कुल 1060 स्कूल है। जिनमे 2 लाख 50 हजार 771 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है। नए आदेश के मुताबिक यह छात्र 1 फरवरी से स्कूल आ सकते है।

हम स्कूल में कक्षाओं की सुरक्षित बहाली के प्रतिबद्ध हैं। बच्चों का ख्याल सही से रखने एवं कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं।

लता सानप,जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी पालघर

रोजाना स्कूल आने वाले हर बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।मास्क लगाना अनिवार्य होगा। स्कूलों में तमाम सुरक्षा उपायों के साथ कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

हरिओम शरण मिश्र- प्रेंसिपल आशादीप विद्यामंदिर हाईस्कूल महावीर नगर-बोईसर


Most Popular News of this Week