
पालघर: चिंचणी में कार सवार ने लोगों को कुचला, महिला की मौत, 10 जख्मी
पालघर: चिंचणी में कार सवार ने लोगों को कुचला, महिला की मौत, 10 जख्मी
पालघर। पर्यटकों से गुलजार रहने वाले चिंचणी बीच पर बुधवार शाम एक हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पालघर के चिंचणी बीच पर एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां एक अनियंत्रित कार चालक ने 10 लोगों को कार से कुचल दिया। घटना में हेतून खातू (68 ) नामक महिला की मौत हो गई,जबकि 10 अन्य लोग जख्मी हो गए है।
मौके पर पहुँची वानगांव पुलिस आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। चिंचणी के बीच पर पर्यटकों की भीड़-भाड़ होती है। बुधवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण लोगों की भीड़ थी। कार चालक भी बीच पर घुमने के लिए आया था। जब वह बीच पर पहुंचा तो सामने से आ रही एक स्कूटी को बचाने के प्रयास में एक स्टॉल पर बैठे लोगो को रौंदते हुए स्टॉल में जा घुसा। जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने कार को घेर लिया। और किसी तरह कार चालक की जान बचाई गई।
मौके पर पहुँची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उस पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। चिंचणी बीच पर हर दिन कार और मोटरसाइकिल सवार हमेशा तेज गति से वाहन चलाते हैं। स्थानीय लोग कई वर्षों से उन पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं, लेकिन ऐसे तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पत्रकार ने जख्मियों को एम्बुलेंस से पहुँचाया अस्पताल
अक्सर किसी घटना के बाद पत्रकारों को देखा जाता है,कि वह मामले की जानकारी लेकर खबरों को तैयार करने में जुट जाते है। लेकिन यहां एक पत्रकार ने हादसे के बाद कैमरे को नीचे रखा और घायलो की मदद में जुट गया। चिंचणी बीच पर हादसे के बाद तड़पते जख्मियों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस तो थी,लेकिन उसका ड्राइवर नही था। इसके बाद पत्रकार प्रवीण बाबरे ने मानवता दिखाई और हादसे का समाचार करना छोड़कर एंबुलेंस से जख्मियों को बोईसर के एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। जिनमे से ज्यादातर लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।