आजमगढ़ इंटर के छात्र का दोस्त ने अपहरण कर हत्या कर दफनाया, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी
आजमगढ़ इंटर के छात्र का दोस्त ने अपहरण कर हत्या कर दफनाया, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी
आजमगढ़ के मेहनगर थाना के मेहनगर गोसाई बाजार मार्ग स्थित गौरा गांव के पास इंटरमीडिएट के छात्र की नहर माइनर के समीप हत्या कर जमीन में दफना दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में लिया। परिजनों के अनुसार छात्र 2 दिन पूर्व से लापता था। 1 दिन पूर्व उसके अपहरण का अज्ञात कर खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले में आरोपी को लेकर जांच कर रही थी। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर शव को निकाला जा रहा था तभी छिपाकर रखे गए तमंचे से पुलिस पर आरोपी ने फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस भी बचाव में फायर की। जिस पर आरोपी के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल भर्ती कराया गया।
जिला बलिया के बांसडीह मेहनगर टिसौरा में अध्यापक पद पर तैनात शिक्षक ओम प्रकाश राजभर के बेटे 18 वर्षीय ओजस्व का कत्ल हुआ है। ओम प्रकाश मेहनगर कस्बा के वार्ड नंबर 10 में किराए का मकान लेकर परिवार सहित रहते हैं। ओजस्व 24 जनवरी से गायब था। शिक्षक ओमप्रकाश ने 25 जनवरी को मेहनगर थाने में सूचना दिया था। इसमें अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। अपहरण की सूचना से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार की रात करीब 10 बजे पुलिस घटनास्थल तक पहुंची। जहां शिक्षक के बेटे की हत्या कर दफना दिया गया था। उसके बाद आरोपी के निशानदेही पर शव को खोदकर निकाला गया। पुलिस ने आरोपी वतन सिंह उर्फ राजा पुत्र अशोक सिंह गौरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। बाद में गिरफ्तार कर तलाशी में छिपा कर रखे तमंचे से फायर करने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग पैर में गोली मारी