Breaking News

गोरखपुर से पकड़े गए बोईसर के बंटी-बबली, रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से की लाखों की ठगी

गोरखपुर से पकड़े गए बोईसर के बंटी-बबली, रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से की लाखों की ठगी

पालघर  पालघर की बोईसर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे में नौकरी और काम का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गए थे। पुलिस इनकी करीब साल भर से सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

रेलवे में कार्यरत रहे रमेश कुमार करन (बदला हुआ नाम) ने 2020 में बोईसर के ओसवाल वंडर सिटी में अपने एक कार्यालय की शुरुआत की और क्षेत्र के कई युवाओं से रेलवे में नौकरी दिलाने और ठेका दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। आरोपी रमेश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पालघर पुलिस के फर्जी स्टाम्प बनाये और चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर पश्चिम रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर युवकों देकर उन्हें ठगते थे। और एक दिन अचानक वह अपना कार्यालय बंद कर दोनों फरार हो गये। जिसके बाद ठगी के शिकार लोगों ने रमेश और उसकी पत्नी के विरुद्ध मार्च 2021 में बोईसर थाने मे ठगी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक योगेश खोंडे ने बताया कि बोईसर में अब तक करीब 13 लोग सामने आए है। जिन्हें दिनों पति-पत्नी ने ठगा है। दोनों के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज और प्रिंटर जप्त किये गए है। इनके विरुद्ध दो मामले दूसरे राज्यो में भी दर्ज है।

ठगी के बदल देते थे ठिकाना

बोईसर की तरह, इस शातिर दंपति ने पहले ही दिल्ली, गुजरात और बिहार में लोगों से लाखों रुपये की लूट कर फरार होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा था क्योंकि वह लगातार ठिकाने बदल रहे थे। हालांकि, पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे और तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में बोईसर पुलिस के पीएसआई योगेश खोंडे और उनकी टीम लगातार आरोपियो का पीछा कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि शातिर दम्पत्ति उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छिपे है। जिसके बाद आरोपी रमेश कुमार करन और उसकी पत्नी को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया और बोईसर लाया गया। इन्हें पालघर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।लगातार ठिकाना बदल रहे आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है,कि इनकी ठगी के कितने लोग शिकार हुए है। और इनका जाल कहा तक फैला है। 

के. एस.हेगाजे-डीवाईएसपी बोईसर


Most Popular News of this Week