
पालघर
पुलिस हिरासत से भागे गौ तस्कर के मामले में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,निलंबित
पुलिस हिरासत से भागे गौ तस्कर के मामले में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,निलंबित
पालघर । पालघर में रविवार सुबह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भागे गौ तस्कर के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय सिंधे ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वही पुलिस फरार गौ तस्कर की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है। बता दें कि गोमांस की तस्करी मामले में पालघर की मनोर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया था।तबरेज शेख(22) नामक आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है।