Breaking News

पालघर जिले में 6356 लोगों को दी गई बूस्टर डोज

पालघर जिले में 6356 लोगों को दी गई बूस्टर डोज

पालघर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बच्चो के साथ-साथ बुजुर्गों,स्वास्थ्य कर्मियों-फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जा रही है। पालघर जिले में जो स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और ६० साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोग बीमार हैं, उनके लिए बूस्टर डोज की शुरुआत की गई है। बूस्टर डोज के लिए कोविन एप पर बीते शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे. दरअसल तीसरी प्रीकॉशन डोज उन स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या उससे ज्यादा की उम्र के बीमार लोगों के लगनी है, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगे ९ महीने से ज्यादा समय बीत चुका है।

जिले में वैक्सीन का दो डोज लेने वाले ऐसे लोग जिन्हें नौ महीने का समय पूरा हो गया है। ऐसे १९१९६ हजार लोगों को १० तारीख से बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई है। आठ दिनों में ६३५६ लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। बूस्टर में डॉक्टरों, नर्सों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ६० वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दी जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पुलिस और रेलवे पुलिस के कर्मचारियों और जिला परिषद के ग्रामीण विकास क्षेत्र के संबंधित कर्मचारियों और राजस्व कर्मचारियों को भी वैक्सीन का बूस्टर डोज विभिन्न केंद्रों पर दिया जा रहा है।

बूस्टर डोज लेने में पालघर तालुका के लोग अव्वल

दहानू तालुका में ७५९ जव्हार तालुका में 229 मोखाडा तालुका में 87 पालघर तालुका में १४७० सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन की अब तक बूस्टर डोज दी गई। इसी तरह तलासरी तालुका के 95 वसई ३६२  विक्रमगड तालुका में १९ व वाडा तालुका में १२४ लोगों को अब तक वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई है। पालघर के ग्रामीण भाग में 3,१४५ लोगों और वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में 3,२११ लोगों को बूस्टर दिया गया है। कुल 6,३५६ लोगों को बूस्टर दिया गया है। जिनमे पालघर तालुका अव्वल है। स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज लेने आने वाले लोगों से अपील की है,कि वह वैक्सीन के दोनों डोज लेने का प्रमाणपत्र साथ लेकर आये।



Most Popular News of this Week