Breaking News

बांध में रिसाव से मचा हड़कंप, दहशत में कई गांव के लोग

बांध में रिसाव से मचा हड़कंप, दहशत में कई गांव के लोग

24 घंटे होगी निगरानी

पालघर के माहिम-केलवा बांध में दरार आने से इससे पानी का रिसाव शुरू हो गया है। जिससे बांध के आस-पास के करीब में बसे आधा दर्जन से ज्यादा छोटे-छोटे गांवों रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सिंचाई विभाग के लोग बांध से सट कर हो रहे रिसाव को पाटने में जुट गए हैं, पर पूरे दिन पानी का रिसाव बंद नहीं हुआ।

बांध झांजरोली गांव के ऊपरी हिस्से में है, इसलिए अगर कोई अनहोनी हुई तो इसका असर बांध के आस-पास रहने वाले हजारों ग्रामीणों पर पड़ना तय है। फिलहाल जिला प्रशासन ने एतिहातन कदम उठाने शुरू कर दिए है। और बांध के नीचे के कई गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है। माहिम केलवे पानी का विशाल बांध है। यहां से पानी के रिसाव की खबर मिलते ही ग्रामीणों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद जिलाधिकारी माणिक गुरसल, पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे सहित जिले के अन्य आला अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे और बांध का मरम्मत कार्य शुरू करवाया। बांध से पानी के रिसाव के बाद बनी आपात स्थिति को देखते हुये पालघर के सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ने निर्देश दिया है कि बांध की सुरक्षा की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। वही एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी आपात स्थितित में आस-पास के गांवों को लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी कर ली गई है।

बांध के मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बांध की कड़ी निगरानी की जा रही है।

सुनील शिंदे-तहसीलदार पालघर



Most Popular News of this Week