Breaking News

जिलाधिकारी का आदेश वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को पहले मिलेगा राशन

जिलाधिकारी का आदेश वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को पहले मिलेगा राशन


कोरोना के नए वैरिएंट ओमायक्रोन को लेकर पालघर का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। और इससे निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। इसी कड़ी में जिले में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने की अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी डॉक्टर माणिक गुरसल ने अधिकारियों को आदेश दिए है,कि जिले में सरकारी दुकान से मिलने वाले राशन और केरोसीन लेने आने वाले ऐसे लोगो को प्रधानता दी जाए,जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। इसके बाद वैक्सीन की एक डोज लेने वालों को राशन दिया जाएगा। अधिकारियों को यह भी आदेश दिए गए है,कि वह बात का ध्यान रखे कि सभी को राशन मिले।

बता दें कि पालघर आदिवासी बहुल जिला है और यहां की राशन की दुकानों पर लोगों की भारी- भीड़ उमड़ती है। जबकि आदिवासियों में टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है। जो कोरोना के संक्रमण को बढ़ा सकती है।  ऐसे में लोगों के बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमायक्रोंन के संक्रमण को रोकने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। जिससे संक्रमण के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके। जिले में कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज को लेकर जागरूकता के साथ सख्ती बढ़ती जा रही है। अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी सरकारी उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने वाले लोगों के लिए दोनों डोज अनिवार्य किये जाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। फिलहाल जिले में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को सरकारी राशन की दुकानों में प्रधानता दी जाएगी। 

वैक्सीन न लेने वाले लोगों की बनेगी सूची

पालघर जिले में वैक्सीन न लेने वाले लोगों की सूची तैयार कर करीब के स्वास्थ्य केंद्र को सौपी जाएगी।और ऐसे लोगों का 'हर घर दस्तक' अभियान के तहत उनके घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण करेंगे।

राशन सभी को मिलेगा, वैक्सीन जरूर लगवाएं

जिला पूर्ति अधिकारी बाला साहेब कोलेकर ने बताया कि राशन लेने वालों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। राशन सभी को दिया जाएगा। लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है,उन्हें पहले राशन दिया जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की है,कि वह वैक्सीन दोनों डोज जरूर ले।

पालघर के सिद्धार्थ राउत को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में मिली जगह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर जो भारतीय क्रिकेट टीम से खेलकर देश दुनिया मे भारत का ही नही बल्कि पालघर का नाम रोशन कर रहे है । इसी कड़ी में पालघर का एक और क्रिकेटर अब गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। पालघर के वडराई गाँव के रहने वाले सिद्धार्थ राउत को रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में चुना गया है। राउत के टीम में चयन होने से पालघर जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। सिद्धार्थ को कलकत्ता में होने वाले दिल्ली के खिलाफ 13 से 16 जनवरी के मैच व महाराष्ट्र के 20 से 23 जनवरी तक खेले जाने वाले मैच के लिए चुनी गई 20 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। हाल ही में पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए पांच मैचों में 21 विकेट लेने वाले सिद्धार्थ को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया था।

पालघर में प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश

पालघर जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है।लेकिन बच्चों के ऑफलाइन स्कूल भले ही बंद कर दिए गए हों लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई शुरु रहेगी। पालघर के जिलाधिकारी डॉक्टर माणिक गुरसल ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर वसई-विरार महानगरपालिका,पालघर,डहाणू नगरपरिषद सहित बोईसर,सरावली, खैरेपाड़ा, कुम्भवली,सालवड,पास्थल, बेटेगाव,नवापुर,मान व पाम ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी पहली से पांचवी तक स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए है। पूरे देश में इन दिनों कोरोना के नए वेरियेंट ओमीक्रोन के प्रकोप के कारण हर दिन नए कोरोना केस में बड़ा इजाफा हो रहा है। ऐसे में दो साल से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को दोबारा पटरी पर लाने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। 


Most Popular News of this Week