पालघर जिले में समाजिक कार्यक्रम दौरान बिषयुक्त पदार्थ खाने से
28 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार
पालघर । मनोर के पाटिल पाड़ा गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद कई बच्चों सहित 28 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। इन लोगों को खाना खाने के बाद जुलाब और उल्टियां शुरू हो गई। जिसके बाद गांव हाहाकार मच गया। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बात की जांच में जुटी है,कि इसका कारण खाना है,कि कुएं का पानी। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हुए गांव के एक कार्यक्रम में खाना-खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी जो धीरे-धीरे 26 तक पहुँच गई। लोगों की बिगडती हालत को देखते हुए इन सभी का मनोर के सरकारी अस्पताल और अन्य अस्पतालो में इलाज शुरू हुआ। बताया गया है,कि 21 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जबकि 5 अन्य का इलाज जारी है।
पालघर के स्वास्थ्य अधिकारी अभिजीत खंदारे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है।