
शराब के शौकीनों ने जमकर छलकाया जाम
कोरोना काल में बढ़ी शराब की बिक्री
एक तरफ जहां कोरोना काल के दौरान लगभग सभी उद्योग धंधे चौपट हुए, वहीं इस दौरान पालघर के मदिरा प्रेमियों ने जमकर जाम छलकाया है। जिससे आबकारी विभाग ने पहले सालों की अपेक्षा इस बार अधिक कमाई की है। शराब की बढ़ती कीमते में भी मदिरा प्रेमियों को जाम गटकने से नही रोक पाई। जिससे शराब की ब्रिकी में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गसी है।
महीना /देशी दारू /विदेशी /बीयर /वाईन
2020-21/2021-22
(1)अप्रैल-143754/266410/594320/12052
(2)मई- 192993/417174/649573/15687
(3) जून-353036/567526/1223404/27650
(4) जुलाई-400757/5745559/1199985/32639
(5) अगस्त-431255/536737/1054540/30231
(6) सितंबर-477955/497268/1277980/32305
(7) अक्टूबर-535328/628179/1612049/37079
(8) नवंबर-554861/718692/1958223/41567
2021-22 के नवंबर में 19 लाख 58 हजार 223 बल्क लीटर बीयर तथा 2020-21 में विदेशी शराब की बिक्री भी जमकर हुई।
2020-21 में कुल 189568 बल्क लीटर और 2021-22 में 229220 बल्क लीटर अब तक शराब बेची गई है।
2010 से 2021 तक 3931766 बल्क लीटर की तुलना में 2021-2022 में में 4306545 बल्क लीटर शराब की ब्रिकी हुई है। इस हिसाब से 374779 बल्क लीटर ज्यादा शराब बिकी। जिससे इस दौरान शराब की बिक्री में 9.53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।