Breaking News

शिवसेना की मांग पर पालघर तक बनाया जाएगा कोस्टल हाईवे

शिवसेना की मांग पर पालघर तक बनाया जाएगा कोस्टल हाईवे

ट्रैफिक की टेंशन से मिलेगी मुक्ति

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पालघर  :  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का ड्रीम प्रोजेक्ट एवं बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना कोस्टल हाईवे का काम तेजी से चल रहा है। कोस्टल रोड को तैयार करने में विश्व की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसी कोस्टल हाईवे को विरार होते हुए पालघर तक बनाने की मांग शिवसेना के सांसद राजेन्द्र गावित ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर की है।

कोस्टल हाईवे नरीमन प्वाइंट के करीब प्रिंस स्ट्रीट फ्लाइओवर से लेकर कांदिवली तक समुद्र को किनारे को पाटकर (रीक्लेम) कर सड़क बनाने की योजना है ताकि, दक्षिण मुंबई के बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट नरीमन प्वाइंट को मलाड़, कांदिवली, बोरीवली जैसे सब अर्बन इलाकों से सीधा सड़क मार्ग से जोड़ा जा सके। शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने मीरा-भायंदर को भी इस हाईवे से जोड़ने की मांग की थी। अब इसी हाईवे से विरार- पालघर को भी जोड़ने की मांग शिवसेना सांसद राजेन्द्र गावित ने की है। राज्य सरकार की भी कोस्टल हाइवे को वर्सोवा से मुंबई में मीरा भायंदर और आगे विरार तक विस्तारित करने में दिलचस्पी दिख रही है।  मुंबई की सड़कों पर इस समय ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है।  इसलिए, अगर कोस्टल हाईवे को जोड़ा जाता है,तो पालघर से मुंबई तक भविष्य में बढ़ते यातायात की भीड़ को कम करने बड़ी मदद मिलेगी।

मुंबई में यातायात जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाई जा रही आठ लेन वाली तटीय सड़क जुलाई 2023 में आवागमन के लिए खोल दी जाएगी। बता दें कि बीएमसी ने दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव को उत्तर मुंबई के बोरिवली से जोड़ने के लिए 29.2 किलोमीटर लंबी समुद्र तटीय सड़क परियोजना शुरू की थी। इस परियोजना की लागत 12,721 करोड़ रुपए है।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

कोस्टल हाईवे के पालघर तक विस्तार मिलने से यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास के लिए वरदान साबित होगा। तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्रामीण भागों के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही इलाके की अर्थव्यवस्था भी विकसित होगी।

50 किमी की यात्रा होगी कम

पालघर से शिवसेना के सांसद राजेन्द्र गावित ने कहा है,कि कोस्टल हाईवे के बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। विरार के मारंबल पाड़ा से दातिवरे के बीच पांच किमी का ओवरब्रिज बनेगा जिससे लाखों लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति तो मिलेगी साथ ही उनकी करीब 50 किमी की यात्रा भी कम होगी।  : - राजेन्द्र गावित-सांसद पालघर

समय की होगी बचत

पालघर से मुंबई ऑफिस से आने और जाने के समय (पीक टाइम) भारी ट्रैफिक रहता है। ट्रैफिक की वजह से इस दूरी को अभी तय करने में कई घंटे का समय लग जाता है। कोस्टल हाइवे प्रोजेक्ट बन जाने पर पैसों और समय दोनों की बचत होगी। : -  बशीर सोलंकी-पालघर

सफर होगा आसान

कोस्टल हाईवे पर सफर करना आसान होगा। लोकल ट्रेनों में भीड़ कुछ कम होगी। लोग कम समय में मुंबई तक पहुँचेगे। साथ ही लोगों के पेट्रोल-डीजल की बचत भी होगी भी।   ; -  हरिवंश सिंह नन्नाडे- रहिवासी पालघर


Most Popular News of this Week