बैरगनिया रेल क्षेत्र के साथ रांची-नामकुम रेलखंड में भी चला अतिक्रमण मुक्त अभियान

बैरगनिया रेल क्षेत्र के साथ रांची-नामकुम रेलखंड में भी चला अतिक्रमण मुक्त अभियान

सीतामढ़ी। रेलवे की जमीनों पर आए दिन लोग अवैध झुग्गी-झोपड़ों का निर्माण करते रहते हैं। जैसा कि इन सबके खिलाफ आए दिन अभियान भी संबंधित विभाग द्वारा चलाया जाता है। बताया गया है कि प्रत्येक दो-तीन वर्षों पर झोपड़ी तोड़ने, बसाने का सिलसिला कई दशकों से चला आ रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों पूर्व मध्य रेलवे के बैरगनिया रेल क्षेत्र में अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को जेसीबी से मंगलवार को तोड़ा गया। सहायक मंडल इंजीनियर, नरकटियागंज के पत्र के आलोक में सीतामढ़ी सदर एसडीओ राकेश कुमार ने पत्र निर्गत कर २१ दिसम्बर को रेलवे की अतिक्रमित भूमि से झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के लिए सीओ राजीव कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया था।
गौरतलब हो कि पूर्व मध्य रेलवे के बैरगनिया रेल क्षेत्र की तरह रांची-नामकुम रेलखंड स्थित शर्मा गेट के पास रांची रेलमंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे फाटक के समीप रेलवे की जमीन पर बनी दो दुकानों व मकान को तोड़ा गया। ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर रेलवे के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत आवागमन के लिए रास्ता भी बनाया जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के १५ जवानों की तैनाती की गई थी। अवैध निर्माण होने व पूर्व सूचना मिलने के कारण किसी ने विरोध नहीं किया और शांतिपूर्ण तरीके से रेल प्रशासन का सहयोग किया।


Most Popular News of this Week