Breaking News

मेट्रो के सफल ट्रायल पर एमडी ने दी बधाई

मेट्रो के सफल ट्रायल पर एमडी ने दी बधाई

कानपुर।दिनों दिन प्रगति पर अग्रसर रहने का बेहतर प्रयास हर कोई करता है तो भला अपने कानपुर आदि आसपास यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए मेट्रो ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया।दरअसल पिछले दिनों यहां मेट्रो को चलाकर सफल ट्रायल कर लिया गया। इससे एक तरफ जहां स्थानीय यात्रियों में खुशी छाई हुई है, वहीं कानपुर में मेट्रो के पहले सफल ट्रायल पर एमडी कुमार केशव ने भी बधाई दी है। बता दें कि इन दिनों यूपीएमआरसी द्वारा यहां काफी तेज और व्यवस्थित तरीके से मेट्रो का कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि कानपुर निवासियों को इस दीपावली के आस-पास के करीब समय अवधि के दौरान मेट्रो का तोहफा मिल सकता है। गौरतलब हो कि कानपुर की मेट्रो को पहली बार असेंबलिंग एरिया से निकालकर पिछले दिनों उसे डिपो के अंदर ही ट्रैक पर चलाया गया। जैसा कि मेट्रो को सामान्य तौर पर अधिकतम ८० किलोमीटर की रफ्तार पर चलाया जाता है, लेकिन मुख्य रूट पर परीक्षण के दौरान इसे ९० किलोमीटर तक की रफ्तार तक चलायागया। इसके साथ ही सिग्नल के साथ रुकने, चलने का परीक्षण करने के साथ ट्रेन के अंदर से ही इसके दरवाजे खोलने और बंद करके चेक किया गया। शाम से रात तक मेट्रो को ट्रैक पर अलग-अलग स्पीड पर चलाकर देखा गया। ज्ञात हो कि पिछले माह के अंत में मेट्रो की पहली ट्रेन के कोच कानपुर आए थे। तीनों कोच को असेंबलिंग एरिया में ले जाने के साथ ही इसके तमाम पुर्जों को असेंबल करने का कार्य चल रहा था। साथ ही ट्रेन के विभिन्न उपकरणों की चेकिंग का कार्य संपन्न किया गया। 


Most Popular News of this Week

मनपा आयुक्त और अधिकारी 190...

mirabhayandarnews #mirabhayandar #mbmc if you like this video please subscribe to our channel and join us on another ...

पत्नी से नाजायज संबंधों के शक...

mirabhayandar #kashimira #kashimirapolice #crime #murder #hatya #mbvvpolice काशीमीरा में मजदूरों की ...

5 वर्षीय बच्ची को बेरहमी से...

nayanagarpolice #nayanagar #miraroad #mbvvpolice if you like this video please subscribe to our channel and join us on another ...