फिर नशा मुक्ति केंद्र में भेजने को लेकर नाबालिग बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट
फिर नशा मुक्ति केंद्र में भेजने को लेकर नाबालिग बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट
हनुमानग़ढ़। पुत्र की चाह लगभग सबको होती है। यथा संभव माता-पिता अपने बेटे की इच्छाओं की पूर्ति करने में जी-जान लगाने से बाज नहीं आते, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान राज्य में पुत्र के रिस्ते को मटियामेट करके रख दिया। हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना इलाके के फेफाना गांव में १६ साल के एक किशोर ने रात को सो रहे अपने माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। किशोर ने अपने छोटे भाई को भी नहीं बख्शा और उसे कुल्हाड़ी से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस घटना के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया गया है कि घरवालों ने उसे गांव अमरपुरा के नशा मुक्ति केंद्र भेजा था। वहां से वापस आने के कुछ दिन के बाद जब युवक को पता लगा कि उसे घरवाले फिर से नशा मुक्ति केन्द्र भेजना चाहते हैं, तो उसने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया।