
लोक अदालत में सुलह-समझौते से निपटाए गये विवाद
लोक अदालत में सुलह-समझौते से निपटाए गये विवाद
पालघर में लोक अदालत का आयोजन कर सुलह-समझौते से 810 वादों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में लंबित 460 दावों के साथ ही, 350 मामले ऐसे रहे जिनका दावा दाखिल नहीं किया गया था। लंबे समय से लंबित मुकदमों में चेक बाउंस, घरेलू हिंसा,विवाह याचिकाएं, मोटर दुर्घटनाएं, प्राधिकरण,दीवानी में दावों के मामले शामिल हैं।साथ ही ग्राम पंचायत के जल एवं आवास कर के बकाया तथा बैंक एवं विद्युत वितरण कंपनी के प्रकरणों का निराकरण भी किया गया। विधि सेवा प्राधिकरण,ठाणे एवं विधि सेवा,पालघर एवं जिला न्यायाधीश एवं पालघर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष डी.एच केलुसकर के मार्गदर्शन में,पांच पैनल प्रमुखों ने लोक अदालत के कामकाज की निगरानी की।
इस दौरान पालघर वरिष्ठ स्तरीय दीवानी न्यायाधीश एस.डी. दाभाड़े, सहदिवानी न्यायाधीश ए.ए.चांदके,खंदारे,ए.काले,एस.एच. तेलगांवकर मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित लोगों से अपील की गई कि आपस में बैठकर निपटाए गए मामले जल्दी सुलझ जाते हैं। इसलिए लोक अदालतों का लोगों को फायदा उठाना चाहिए।