
जीएसटी के निरीक्षक घूस लेते गिरफ्तार
न्यायालय ने तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा
सीबीआई की टीम ने बोईसर के चित्रालय स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से जीएसटी के निरीक्षक सिद्धार्थ कौशिक को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी निरीक्षक को तीन दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। शिकायतकर्ता को वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2016-17 के लिए सेवा कर का भुगतान करना बाकी है और निरीक्षक सिद्धार्थ कौशिक ने शिकायतकर्ता से कार्रवाई से बचने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।शिकायतकर्ता ने उनसे 20 हजार रुपये में समझौता कर लिया। और मामले की शिकायत सीबीआई से कर दी। सोमवार को रिश्वत की 10 हजार रुपये की पहली किस्त लेते कौशिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।