Breaking News

वानगांव का रेलवे फाटक बंद, जान जोखिम में डालकर मंजिल तक पहुँच रहे लोग

वानगांव का रेलवे फाटक बंद, जान जोखिम में डालकर मंजिल तक पहुँच रहे लोग

पालघर के वानगांव का रेलवे फाटक मरम्मत के कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन लोगों की आवाजाही के लिए अस्थाई तौर पर जिस मार्ग को खोला गया है वह काफी जर्जर है और उस पर पानी भरा हुआ है। जिससे बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए विवश है। बतादे कि वानगांव पूर्व से पक्षिम आने और जाने के लिए रेलवे फाटक प्रमुख मार्ग जिससे रोजना हजारों दो पहिया और चार पहिया वाहन गुजरते है। लेकिन मरम्मत के कार्य के कारण यह मार्ग फिलहाल बंद कर दिया है। जबकि इस मार्ग से रोज आम लोगों सहित हजारों आदिवासी मजदूर गुजरते है।


जानलेवा मार्ग की सोशल मीडिया पर फोटो हो रहे वायरल

रेलवे ने फिलहाल लोगों की आवाजाही के लिए जिस जर्जर मार्ग को लोगों के लिए खोला है। उस पर कई मोटरसाइकिल सवार अब तक गिर चुके है। लोगों का कहना है,कि अस्थाई तौर पर जिस मार्ग को लोगों के लिए खोला गया है रेलवे को उसे दुरस्त करना चाहिए था। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने तानाशाही दिखाते हुए लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। जानलेवा रास्ते की फोटो लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है। जिससे रेलवे की किरकिरी हो रही है। वरुणराज ठाकुर ने 'दोपहर का सामना' को बताया की वह देर रात मुंबई से अपने परिवार के साथ लौट रहे थे। उनकी कार रास्ते में भरे पानी और कीचड़ में फंस गई। बड़ी मुश्किल के बाद वह और उनका परिवार कार वही छोड़कर बाहर निकला।

वाहन चालक लोगों को लेकर जान जोखिम में डालकर जर्जर मार्ग पर से जाने को मजबूर है। जल्द ठोस कदम नही उठाये गए तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। : - ऋषि भट्ट-वाहन चालक 

रेलवे फाटक पर जारी मरम्मत का कार्य जल्द पूरा कर मार्ग को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। : - उमेशचंद्र - वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) दहानू रोड


Most Popular News of this Week