Breaking News

वर्क फ्रॉम होम ने बना दिया आर्टिस्ट

वर्क फ्रॉम होम ने बना दिया आर्टिस्ट


मनाली ने पेंटिंग में बिनी किसी विशेष प्रशिक्षण के कला को दिया पेशेवर रूप



कोरोना काल में दुनियाभर में काम करने से लेकर, रहन-सहन तक में ढेर सारे बदलाव हुए और उसका सबसे बड़ा उदाहरण है वर्क फ्रॉम होम। बहुत से लोग आज भी अपने घर से ही ऑफिस का सारा काम कर रहे हैं। ऐसे ही पालघर के वाडा की रहने वाली मनाली आसवले अपने गांव लौटी और वर्क फ्रॉम होम करते हुए आर्टिस्ट बन गई। मनाली की बनाई गई पेंटिंग काफी लोकप्रिय हो रही है। खास बात यह है,कि मनाली ने पेंटिंग में किसी विशेष प्रशिक्षण के बिना केवल एक शौक के रूप में की गई कला को एक पेशेवर रूप दिया है। मनाली अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अंधेरी में काम कर रही है। उन्हें बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है।  कोरोना के चलते मनाली को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा था। इसलिए नियमित काम के अलावा मनाली के पास काफी खाली समय बचता था। इस खाली समय में मनाली घंटों पेंटिंग करने लगी। हस्तशिल्प के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाई। मनाली ने कहा कि कला से मन को संतुष्टि तो मिल रही थी लेकिन मैं सोच रही थी कि इतनी सारी तस्वीरों और पेंटिग का बिजनेस शुरू किया जाए। जिसके बाद पेंटिंग की ऑनलाइन मार्केटिंग का आइडिया आया और सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाकर उस पर पेंटिंग पोस्ट की। जिसके बाद लोगों ने सैकड़ो पेंटिंग का ऑर्डर दिया। वाड़ा के कला दर्पण महोत्सव में मनाली द्वारा बनाई गई पेंटिंग,प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।मनाली महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण हो सकती है। मनाली के पिता प्रमोद आसवले अपनी बेटी की इस कला से काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों में कुछ अलग करने की पूरी क्षमता होती है।


Most Popular News of this Week