Breaking News

क्राइम ब्रांच ने 20 लाख का गोवंश का मांस किया बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने 20 लाख का गोवंश का मांस किया बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार


पालघर की क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक कंटेकर से ले जाए जा रहे गोवंश का भारी मात्रा में मांस बरामद किया, जिसकी कीमत 20.6 लाख रुपये है। शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने बताया कि इस संबंध में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जिसमे तमिलनाडु के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पालघर के घोल गांव में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर जाल बिछाया और मंगलवार शाम एक कंटेनर ट्रक को रोका। पुलिस ने जांच में पाया कि तमिलनाडु से गोवंश मांस तलोजा ले जाया जा रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान कंटेनर चालक ने खेप के बारे में गलत जानकारी दी और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने 21,018 किलोग्राम मांस जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है।


Most Popular News of this Week