Breaking News

आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी का विवादित गवाह किरण गोसावी पालघर पुलिस की गिरफ्त में

आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी का विवादित गवाह किरण गोसावी पालघर पुलिस की गिरफ्त में


दो युवाओं को मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला,7 दिसंबर तक पुलिस हिरासत


पालघर के दो युवकों से धोखाधड़ी के एक मामले में बृहस्पतिवार को केलवा पुलिस ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विवादित गवाह किरण गोसावी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से कोर्ट ने गोसावी को 7 दिसंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

    केलवा के सहायक पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़ ने कहा कि गोसावी से धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की जाएगी। किरण गोसावी को अक्टूबर में पुणे पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद पालघर पुलिस ने भी धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में उसकी हिरासत मांगी थी। बतादे कि गोसावी के खिलाफ मलेशिया में नौकरी दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने का मामला पालघर के केलवा थाने में दर्ज किया गया था। एडवन के रहने वाले आदर्श किनी और उसके दोस्त उत्कर्ष तरे को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गोसावी ने किनी और उसके दोस्त से 1,65,000 रुपये लिये। दोनों युवको ने जब मलेशिया जाने के लिए कोचीन हवाई अड्डे पर हवाई टिकट दिखाया तो उसके फर्जी होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की ठगी की धाराओं के तहत गोसावी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।


Most Popular News of this Week