Breaking News

कृषि क्रांति:पालघर में खिले ऑर्किड के फूल

कृषि क्रांति:पालघर में खिले ऑर्किड के फूल

कृषि क्रांति:पालघर में खिले ऑर्किड के फूल,सिर्फ 12 फूल की कीमत 500-1500 रुपए, त्योहार से लेकर शादी तक में रहती है भारी मांग


भारत में खेती को लेकर किसान धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र से पढ़े-लिखे युवा भी जुड़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ पालघर में देखने को मिला है। 

ऑर्किड फूल की शादी और त्योहारी सीजन में पूरे देश में सबसे ज्यादा मांग होती है, उसकी खेती अब पालघर में भी हो रही है। ऑर्किड फूल की खेती करने वाले देश के चुनिंदा किसानों में डी फार्मा की डिग्री धारक चिन्मय राऊत का नाम भी शुमार हो गया है। चिन्मय करीब 22 एकड़ में फूलों की खेती करते हैं। इसमें से 1.5 एकड़ में अब ऑर्किड फूल की खेती की जा रही है।



भारत में ऑर्किड फूल की खेती पुणे और देश के अन्य ठंडे इलाकों में होती है. लेकिन देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए हॉलैंड जैसे देशों से इसका आयात किया जाता है ठंडे इलाकों में होने वाले ऑर्किड फूल की डिमांड हमेशा बनी रहती है. शादियों से लेकर त्योहार तक या किसी खास आयोजन में इस फूल की विशेष मांग रहती है. उत्पादन कम होने और आयात पर निर्भरता के कारण बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा है. एक बंडल यानी सिर्फ 12 फूल की कीमत 500 रुपए तक है. पीक सीजन में इसका रेट 1500 रुपए बंडल तक पहुंच जाता है. नाम के किसान ने भी 1.5 एकड़ खेत में ऑर्किड फूल की खेती शुरू की है कुशवाहा बताते हैं कि एक एकड़ में ऑर्किड का प्लांटेशन करने पर 60 लाख रुपए तक का खर्च आता है. यह फूल नारियल की जटाओं में ही पैदा होता है और पहले से ही इसकी तैयारी शुरू करनी पड़ती है. एक लंबी प्रक्रिया के बाद नारियल के जटाओं को खेती के लायक तैयार किया जाता है. इस प्रक्रिया में 2 साल तक का समय लगता है और इसके 6 महीने बाद इसमें फूल आते हैं.थाईलैंड ऑर्किड के फूलों का विश्व में सबसे बड़ा निर्यातक है। यहां के पर्यटन उद्योग में इन फूलों का काफी महत्व है क्योंकि इन्हें हाॅस्पिटेलिटी का प्रतीक माना जाता है लेकिन लाॅकडाउन के दौरान पर्यटन उद्योग के ठप हो जाने के कारण ये फूल मुरझा गए हैं। ऑर्किड के फूलों का प्रयोग होटल और रेस्तरां आदि में सजावट के लिए किया जाता है। 


ऑर्किड फूल की खेती बेहद लाभ वाली होती है. एक एकड़ में लगभग 40 हज़ार पौधे लगाये जाते हैं. एक पौधे से साल में 10 से 12 फूल मिलते है. जो बाजार में 20 रुपए प्रति फूल के हिसाब से बिक जाता है. ऐसे में अगर किसान 500 स्क्वायर मीटर जैसी छोटी जगह में भी शेडनेट में ऑर्किड की खेती करें, तभी किसान को 3-4 लाख की सालाना आमदनी हो जाएगी. 


Most Popular News of this Week