
पालघर
पालघर में सरकार के जन जागरण अभियान का दिखा बड़ा असर
पालघर में सरकार के जन जागरण अभियान का दिखा बड़ा असर
आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कोरोना के टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार
आदिवासी बहुल पालघर जिले के ग्रामीण भागों में कोरोना के टीका को लेकर व्याप्त अंधविश्वास को दूर कर लोगों का टीकाकरण करना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहुस्तरीय जनजागरण अभियान शुरू किया गया जिसके अच्छे परिणाम भी दिखने लगे है। जिले के ग्रामीण भागों में लोगों में जागरूकता की कमी, अशिक्षा, अफवाह, भय एवं कई अन्य कारणों से लोग टीका लेने से कतरा रहे थे। लेकिन जनजागरण अभियान के बाद जनजातीय क्षेत्रो में टीकाकरण की रफ्तार अब बढ़ गई है। और पालघर में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय जनप्रतिनिधियों,आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से 'डोर टू डोर' जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है,कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। विज्ञानियों ने इसे जांच परख कर उपलब्ध कराया है। भ्रांतियों में पड़ने की जरूरत नहीं है। टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र और सुरक्षित विकल्प है। इसलिए हर ग्रामीण तय करे कि टीका जरूर लगवाना है। स्वास्थ्य विभाग लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित करा रहा है। जिसमे स्कूल के बच्चे भी बढ़चढ़कर भाग ले रहे है। इनमें ऐसे लोग भी शामिल है,जो शुरू में टीकाकरण के प्रति अनिच्छुक थे और उन्होंने डेढ़ माह तक टीकाकरण अभियान का कोई जवाब नहीं दिया। पालक मंत्री दादा जी भूसे के मार्गदर्शन में टीकारण का सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए इसकी कमान खुद जिलाधिकारी माणिक गुरसल और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सिद्धाराम सालीमठ ने संभाल रखी है। और जिले में टीका का प्रयाप्त डोज भी उपलब्ध है। जिसके सार्थक परिणाम दिख रहे है। पालघर में अब तक 19 लाख लोगों को कोरोना टीका की पहली डोज और 9 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिनमे 18 से 44 साल के लोगों की सर्वाधिक है।
"ग्रामीण भागों में व्यापक जनजागरण अभियान शुरू किया गया है। लोगों को जागरूक कर बताया जा रहा है,कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। अभियान के बाद कोरोना टीकारण की रफ्तार बढ़ी है।" : - दयानंद सूर्यवंशी,जिला स्वास्थ्य अधिकारी पालघर