Breaking News

पत्रकार पर फायरिंग मामले में दोनों आरोपी भाइयो को मिली जमानत

पत्रकार पर फायरिंग मामले में दोनों आरोपी भाइयो को मिली जमानत

पालघर के पूर्व नगर सेवक और पत्रकार जावेद लुलानिया पर फायरिंग के मामले में संदेह के आधार पर गिरफ्तार किए दोनों भाइयों जुबेर धनानी और आसिफ धनानी को न्यायालय ने मंगलवार को 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। लुलनिया पर दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा की गई फायरिंग मामले में पालघर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से पालघर न्यायालय ने दोनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मंगलवार को न्यायालय ने दोनों आरोपी भाइयो को जमानत दे दी। जो बुधवार तक जेल से बाहर आ सकते है। गौरतलब है,कि 16 नवंबर की रात पूर्व नगरसेवक और पत्रकार जावेद लुलनिया पालघर मनोर मार्ग पर अपनी चिकन शॉप के बाहर खड़े थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। घटना में जावेद को एक गोली लगी थी। बाद में पालघर पुलिस ने जावेद के बयान और संदेह के आधार पर बिजनेसमैन आसिफ धनानी और जुबेर धनानी को गिरफ्तार किया था।


Most Popular News of this Week