पत्रकार पर फायरिंग मामले में दोनों आरोपी भाइयो को मिली जमानत
पत्रकार पर फायरिंग मामले में दोनों आरोपी भाइयो को मिली जमानत
पालघर के पूर्व नगर सेवक और पत्रकार जावेद लुलानिया पर फायरिंग के मामले में संदेह के आधार पर गिरफ्तार किए दोनों भाइयों जुबेर धनानी और आसिफ धनानी को न्यायालय ने मंगलवार को 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। लुलनिया पर दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा की गई फायरिंग मामले में पालघर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से पालघर न्यायालय ने दोनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मंगलवार को न्यायालय ने दोनों आरोपी भाइयो को जमानत दे दी। जो बुधवार तक जेल से बाहर आ सकते है। गौरतलब है,कि 16 नवंबर की रात पूर्व नगरसेवक और पत्रकार जावेद लुलनिया पालघर मनोर मार्ग पर अपनी चिकन शॉप के बाहर खड़े थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। घटना में जावेद को एक गोली लगी थी। बाद में पालघर पुलिस ने जावेद के बयान और संदेह के आधार पर बिजनेसमैन आसिफ धनानी और जुबेर धनानी को गिरफ्तार किया था।