Breaking News

पालघर के सांसद राजेंद्र गावित ने अधिकारियों को हाईवे पर से अवैध अतिक्रम हटाने के दिये आदेश,कहा बढ़ती दुर्घटनाओं पर चुप नही बैठ सकता

पालघर के सांसद राजेंद्र गावित ने अधिकारियों को हाईवे पर से अवैध अतिक्रम हटाने के दिये आदेश,कहा बढ़ती दुर्घटनाओं पर चुप नही बैठ सकता

पालघर के सांसद राजेंद्र गावित ने अधिकारियों को आदेश दिए है,कि वह घोडबंदर और तलासरी के बीच मुंबई-गुजरात राजमार्ग पर हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इन निर्माणों को तुरंत हटाया जाना चाहिए। बढ़ती दुर्घटनाओं पर एक सांसद के नाते चुप नही बैठ सकता। गावित ने नांदगांव, जव्हार फाटा पर जरूरी जगहों पर तत्काल फ्लाईओवर बनाने के आदेश दिए। जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। गावित ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त और जरूरी कदम तत्काल उठाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाईवे पर अवैध रूप से शुरू हुए कट को भी बंद किये जायें। सांसद राजेन्द्र गावित ने हाईवे पर बार-बार हो रहे हादसों पर चिंता व्यक्त की। सांसद से शिकायत की गई कि पालघर जिले से गुजरने वाले हाईवे पर किये गए अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही के आदेश दिए। इस दौरान पालघर के तहसीलदार सुनील शिंदे, दहानू और वसई के तहसीलदार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग,आईआरबी और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।


Most Popular News of this Week